Monday, September 3, 2018

Top 7 movies for entrepreneurs

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है
दोस्तों क्या आप भी एक Entrepreneur बन ना चाहते हो या करना चाहते हो खुद का startup लेकिन हो सकता है आपके पास आईडिया ना हो या फिर आईडिया तो है लेकिन उस आईडिया पर काम कैसे करना है शायद ये पता ना होतो हमारी आज की इस पोस्ट में हमने आपको 7 ऐसी Entrepreneur मूवी के बारे में बताया है जो आपको अपने startup शुरू करने से पहले जरूर देखनी चाहिए अगर अपने इन मूवीज को ढंग से देख लिया तो यकीन करिए आपको startup और Entrepreneurship से related बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जिसे आप सीख कर अपने startup ideas में इम्प्रूवमेंट कर सकते हो और एक अच्छे Entrepreneur बन सकते हो 
top moves for entrepreneurs


Top 7 movies for entrepreneurs 

1. THE SOCIAL NETWORK –

THE SOCIAL NETWORK एक अमेरिकन फिल्म है जो Facebook के Founder and CEO Mr. MARK ZUCKERBERG पर बनाई गयी है इस फिल्म में बताया गया है कैसे एक कॉलेज स्टूडेंट Mr. MARK ZUCKERBERG ने छोटी सी उम्र में Facebook की खोज कैसे की थी और उन्हें इसे legaly प्रूफ करने में लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी थी और कितने hard-work और problems के बाद Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क बना दोस्तों अगर आप के मन में भी ये ख्याल आता है की आखिर Facebook इतना बड़ा सोशल नेटवर्क या प्लेटफार्म कैसे बन गया तो आपको ये मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए आपके मन के सारे सवाल दूर हो जायेंगे

2 E-DREAMS –

E-DREAMS एक अमेरिकन फिल्म है जो की 2002 में रिलीज़ हुई थी यह फिल्म एक ऑनलाइन सुविधा स्टोर KOZMO.COM पर बनाई गयी है जिसके संस्थापक जोशेफ पार्क और योंग कांग थे KOZMO.COM जो की 1998 में शुरू हुई थी और 2001 में बंद हो गयी थी इस फिल्म में इस कंपनी की खोज से लेकर कंपनी के बंद होने तक की सारी कहानी बताई गयी है

3 JOBS 2013 & 2015 –

JOBS 2013 & 2015 एक अमेरिकन फिल्म है जो की 2013 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म में APPLE.Inc कंपनी के chairmen और CEO Mr. Steve Jobs की जीवनी को दिखाया गया है इसके साथ ही STEVE JOBS 2015 में एक और फिल्म आई थी दोनों ही फिल्म बहुत अच्छी है और इसमे Mr. Steve Jobs के बारे में और उन्होंने किस तरह से APPLE.Inc कंपनी की शुरुआत की थी ये बताया गया है इस मूवी में एक Entrepreneur के सीखने के लिए बहुत कुछ है

THE PURSUIT OF HAPPYNESS -

THE PURSUIT OF HAPPYNESS एक अमेरिकन फिल्म है जो की 2006 में रिलीज़ हुई थी यह फिल्म Mr. Chris Gardner जो की अमेरिका के एक बिज़नेस मेनStock Broker और Motivational Spekar हैं उनके जीवनी पर बनाई गयी है इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक साधारण व्यक्ति अपने साल के बच्चे को लेकर एक साल तक बिना घर के रहकर Stock Broker बन गया इस मूवी की खास बात ये है की यह हमे सिखाती है कि हमें अपनी लाइफ में अपने Struggle के दिनों में हार ना मानकर कैसे अपने गोल्स पर ध्यान देना चाहिए

5 SEABISCUIT -

SEABISCUIT एक अमेरिकन घुड़सवारी खेल फिल्म है जो की 2003 में रिलीज़ हुई थी यह फिल्म SEABISCUIT जो की एक घोडा थाके जीवन और रेसिंग कैरियर पर बनी हुई हैSEABISCUIT 1940 के दशक में सबसे ज्यादा पैसे और रेस जीतने वाला घोडा था लेकिन अपने पहले 40 रेस में सिर्फ चोथाई जीत हासिल की थी ये एक बहुत ही interesting struggle भरी फिल्म हैइस मूवी को जितनी बार देखोगे उतना ज्यादा सीखने को मिलेगा

6 THE WOLF OF WALLSTREET –

THE WOLF OF WALLSTREET एक अमेरिकन फिल्म है जो की 2013 में रिलीज़ हुई थी यह फिल्म अमेरिका के Stock Broker और Motivational Speaker Jordan Belfort के जीवनी पर बनी हुई हैइसमे स्ट्रेटन ओकमोंट वाल स्ट्रीट पर भारी भ्रष्टाचार और धोखाधडी को दिखाया गया है

7 THE FOUNDER –

THE FOUNDER एक अमेरिकन फिल्म है जो 2016 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म में MCDONALD’S फ़ास्ट फ़ूड चैन की कहानी को दर्शाया गया है RICHARD AND MAURICE MCDONALD’S जो की अमेरिकन भाई थे और ये दोनों ही MCDONALD’S के CO-FOUNDER भी थे उनके बारे में इस फिल्म में बताया गया है और इसमे दिखाया गया है की MCDONALD’S पूरी दुनिया में कैसे फ़ैल गया हैइस फिल्म को देख के आपको पता चल जायेगा की सिर्फ एक अच्छे बिज़नेस आईडिया होने से ही कुछ नहीं होता है आपको अपना बिज़नेस develop करना भी आना चाहिये इस मूवी में MCDONALD’S brothers के पास फ़ास्ट तरीके से बर्गर बनाने का आईडिया तो था लेकिन उन्हें बिज़नेस को स्केल करना नहीं आता था लेकिन RAY KROCK के पास भले वो आईडिया नहीं था लेकिन उन्हें अपने बिज़नेस को स्केल करना आता था और यही रीज़न था कि बाद में वो MCDONALD’S के मालिक बन गए 
तो दोस्तों आपको "Top 7 movies for entrepreneurs" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: