Monday, September 3, 2018

Meaning of a entrepreneur and entrepreneurship

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों आज हम हमारी इस पोस्ट में आप सबको entrepreneur और entrepreneurship क्या होता है और एक entrepreneur के अंदर क्या क्या qualities होती हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे और यह भी बतायेंगे की entrepreneur कितने प्रकार के होते है,


Meaning of a entrepreneur and entrepreneurship 


Entrepreneur – 


एक entrepreneur वह व्यक्ति होता है जो अपने आईडिया से लोगों की ज़िन्दगी में आने वाली रोज की किसी परेशानी को पूरी तरह से सोल्व कर दे या फिर उस परेशानी को बहुत आसान बना दे उदाहरण के लिए, जैसे पहले लोगों को कार या कैब करने के लिए खुद market जाना होता था और कैब या कार वाले से बात करके उसे अपनी यात्रा के लिए तैयार करना होता था जिसमे उन्हें बहुत सारी परेशानी होती थी कई बार कार आसानी से नही मिलती थी, और अगर कार मिल भी जाए तो उनकी सर्विसेज बहुत महंगी होती थी इसी परेशानी को Mr. Bhavish Agarwal ने नोटिस किया और शुरू कर दी “OLA” online कैब booking सर्विसेज, जिसे लोग आसानी से घर बैठे ऑनलाइन कहीं भी गाड़ी मंगवा सकते हैं और सर्विसेज भी इतनी महंगी नहीं होती है, तो यह होता है एक entrepreneur जो अपने आईडिया से  लोगों की life की real problem को सोल्व करता हो, entrepreneur का हिंदी अर्थ होता उद्यमी या व्यवसायिक और एक उद्यमी का लक्ष्य होता है उपकर्म का सृजन करना


entrepreneur and entrepreneurship

एक entrepreneur की quality – 

एक entrepreneur के अंदर कुछ विशेष quality होती है जो उन्हें आम लोगों से अलग बनाती है
·       एक entrepreneur अपने काम के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित होता है
·       एक entrepreneur को खुद में बहुत ज्यादा विश्वास होता है
·       एक entrepreneur रिस्क लेने से कभी नहीं डरता है उसमे रिस्क लेने की बहुत ज्यादा क्षमता होती है
·       एक entrepreneur खुला मस्तिष्क का होता है
·       एक entrepreneur अनुशासन वाला होता है
·       एक entrepreneur के पास वो बिज़नेस आईडिया होना जरूरी है जिस से के देश की अर्थव्यवस्था को विकसित किया जा सके
·       एक entrepreneur अपने ग्राहकों को अपनी प्राथमिकता बनाते हैं
·       जो सभी लोगों को नामुमकिन लगता है वो एक entrepreneur मुमकिन कर के दिखा देता है
·       एक entrepreneur को अपनी लाइफ में बहुत सारे sacrifice करने होते है जैसे दोस्तों का, घर का, कभी कभी उसे अपने परिवार के खिलाफ जाकर भी काम करना होता है
·       एक entrepreneur के सपने और बातें बाकी सभी लोगों से अलग और बड़ी होती हैं

“Danhof” के अनुसार entrepreneur मुख्यता 4 प्रकार के होते हैं -


1. Innovative entrepreneur
2. Imitative entrepreneur
3. Fabian entrepreneur
4. Drone entrepreneur

तो आईये इन्हें पूरी तरह से समझते हैं –

1 Innovating entrepreneur – 


ये वो entrepreneur होते है जो अपने नए आईडिया से market में किसी नए प्रोडक्ट  को लॉन्च करते हैं, या फिर प्रोडक्ट को बनाने की नई टेक्नोलॉजी लेकर आते हैं, एक नए market की खोज करते हैं इसके अलावा ये अपनी पूरी entreprise को reorganize करते हैं इनका मुख्य उद्देश्य जो develop market है उसमे बदलाव करना होता है उसको अपने नए तरीके से और ज्यादा develop करना होता है

2 Imitative entrepreneur –


ये entrepreneurinnovating entrepreneur के opposite होते हैं, मतलब जहां एक innovating entrepreneur अपना कुछ खुद से market में नया करना चाहते हैं वहीँ imitative entrepreneur जो प्रोडक्ट market में चल रहा है उसी की कॉपी करके और उसमे थोडा बहुत न्यू technic यूज़ करके market में ला देता है... एक inovating entrepreneur market में अपना न्यू प्रोडक्ट लांच करता है पूरे market को चेंज करने के लिए जबकि imitative entrepreneur केवल उसकी कॉपी करता है

3 Fabian entrepreneur – 


ये वह entrepreneur होते हैं जो एक विशेष तरह के प्रोडक्ट पर काम करते हैं ये market research करते हैं और ये अपने प्रोडक्ट में changes केवल तभी करते हैं जब market में बहुत ज्यादा जरूरत होती है, मतलब ये आसानी से अपने प्रोडक्ट में कोई बदलाव नहीं लाते हैं

4 Drone entrepreneur – 


ये वह entrepreneur होते हैं जो market में अपने प्रोडक्ट और सर्विस को produce करने का तरीका चेंज नहीं करते हैं चाहे कुछ भी हो जाए ये market से बाहर होना पसंद करेंगे लेकिन अपना तरीका कभी चेंज नहीं करेगें

तो दोस्तों आपको "Meaning of entrepreneur and entrepreneurship" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 



Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: