Monday, September 3, 2018

How to make a Perfect Investor Pitch Presentation

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने इन्वेस्टर को Pitch करने के लिए एक “Perfect Investor Pitch Presentation” बना सकते हो, क्योंकी अगर आपको अपने startup के लिए funding लेनी है तो आपको एक ऐसी Presentation बनानी होगी जिस से की Investor आपके बिज़नेस आईडिया में interest ले और invest करने के लिए तैयार हो जाए तो आईये जानते हैं की आप कैसे एक Perfect Presentation की “slides” बना सकते हो



perfect investor pitch presentation


How to make a Perfect Investor Pitch Presentation



Purpose – 


दोस्तों सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस का purpose बताना है की में ये बिज़नेस क्यों कर रहा हूँ इस बिज़नेस के क्या फायदे हैं, आपके बिज़नेस की लोगों को किस तरह से जरूरत है और ये किस तरह से लोगों के लिए काम करेगा

Who Your Customers Are – 

इसके बाद आपको बताना है की आपके customers कोन है आपको अच्छी तरह से उन्हें बताना है की आपकी जो सर्विस है या फिर आपका जो प्रोडक्ट है उसकी किस प्रकार के customers को जरूरत है


Problem & Solution – 


इसके बाद आप बता सकते हो की आपका जो प्रोडक्ट या सर्विसेज है वो किस प्रॉब्लम को सोल्व कर रही है ,,, और किस तरह से आपका प्रोडक्ट या सर्विस प्रॉब्लम को सोल्व करेगी


Market Size – 


इसके बाद आपको बताना है की आप की सर्विस या प्रोडक्ट की जो market size है वो कितनी बड़ी है, वो आप इस तरह से बता सकते हो -

TAM – Total Addressable Market या Total Available Market – 

इसका मतलब होता है की आपके बिज़नेस या सर्विस के लिए total कितना market मिल सकता है TAM व्यवसाय के अवसरों को प्राथमिकता देने में मदद करता है

SAM – Servicable Available Market – 

इसका मतलब है कि आप जो सर्विस या प्रोडक्ट है उसका उसमे आपका market का size कितना है यानी की जो आप सर्विस देने वाले हो उसमे कितना market आपकी सर्विस के लिए available है और उसमे आपकी सर्विस का कितना मौका है आप कितने market में अपनी सर्विसेज दे सकते हो

SOM – Serviceable Obtainable Market – 

यह SAM का ही एक हिस्सा है जिसमे आप market को कैप्चर कर सकते हो मतलब की आपका खुद का market size कितना रहेगा

Competition – 

इसके बाद आप अपने सर्विस के competetion के बारे में बताओगे की आपका जो प्रोडक्ट या सर्विस है उसका market में कितना competetion है, और आपका प्रोडक्ट या सर्विस कैसे उन सब से अलग है और कभी ये मत कहना की आपका कोई competetion ही नही है

Product Demo – 

इसके बाद आपको अपनी सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है जैसे की ये मेरी सर्विस या प्रोडक्ट है और इसे लोग इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते है

Business Model – 

अब आपको अपने बिज़नेस model के बारे में बताना है की आपका बिज़नेस model कैसे काम करेगा यानी की कहाँ से आपको पैसा चाहिए और आपको पैसा कहाँ से आएगा आपको revenue कितना आएगा आपके प्रोडक्ट की cost कितनी आएगी आपको अपनी टीम को सैलरी कितनी देनी है आपका level of investment क्या है ये सारी चीज़ें आपके बिज़नेस model में आएगी

दोस्तों जो हमने आपको “slides” बता रखी है आप उन्हें अपने तरीके से आगे पीछे भी आर सकते हो  

तो दोस्तों आपको "How to make a Perfect Investor Pitch Presentation" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: