Thursday, September 20, 2018

Biography of Srikanth Bolla founder of Bollant Industries

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों सोचो अगर हमें दिखाई देना बंद हो जाए तो हमारी ज़िन्दगी कैसी होगी हमारी लाइफ में हम शायद ही कुछ कर पायें हमारी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाएगी समाज भी हमे बोझ समझने लगेगा और शायद हम भी जिंदगी में हार मान लेंगे और जो ज़िन्दगी भगवान ने दी है उसे स्वीकार कर के अपनी पूरी ज़िन्दगी ऐसे ही काट देंगे लेकिन आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में एक ऐसे entrepreneur के बारे में बताने वाले हैं जो पैदा ही नेत्रहीन हुए थे लेकिन उन्होंने अपने जज्बे और मेहनत से खड़ा कर दिया खुद का 50 करोड़ से भी ज्यादा का turnover करने वाला बिज़नेस,


Bollant industry srikanth bolla biography



Biography of Srikanth Bolla founder of Bollant Industries



दोस्तों हम बात कर रहे Bollant Industry के founder और ceo Mr. Srikanth Bhola की , Mr. Srikanth Bhola का जन्म आंध्रप्रदेश के एक छोटे से गाँव Seetharampuram में हुआ था, इनके जन्म से ही नेत्रहीन होने के कारण इनके गाँव वालों ने इनके माता पिता से यह तक कह दिया था की ये बच्चा आपका सहारा नहीं बनेगा बल्कि आप पर एक बोझ बन कर रह जायेगा लेकिन बच्चा कैसा भी क्यों ना हो माता पिता उसके लिए ये सब सोच भी नहीं सकते हैं, उनके माता पिता ने गाँव वालों की नहीं सुनी और उनका पालन-पोषण पूरे ध्यान के साथ किया, Mr. srikanth bhola के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उनका परिवार पूरी तरह से खेती पर ही निर्भर था, 

लेकिन इन सब चीज़ों के बावजूद उनके माता पिता ने उनका पूरा ख्याल रखा और अन्य बच्चों के तरह उन्हें पढाई के लिए पास के एक सरकारी स्कूल में भेजा लेकिन वहां भी उन्हें लोग हीन भावना से देखने लगे उन्हें क्लास की लास्ट बेंच में बिठाया जाता था और वे स्कूल की किसी भी एक्टिविटी में उन्हें participate करने नहीं दिया जाता था, उनका आधा जीवन ऐसे ही बीत गया, उनके माता पिता को पता था की उनके बेटे को पढने लिखने में बहुत interest है, तो उनके पिता ने शहर आकर उनका एडमिशन नेत्रहीन बच्चों के एक विशेष स्कूल में करवा दिया वहां पर उन्होंने पढाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और पढाई के अलावा वे खेलों में भी participate करने लगे और खेलों में भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था कुछ समय बाद ही उन्होंने आंध्रप्रदेश स्टेट बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा लगभग 90% अंकों के साथ पास की, 

और फिर आगे की पढाई के लिए उन्होंने science लेने की सोच ली लेकिन आंध्रप्रदेश स्टेट बोर्ड ने यह कहकर उनका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया की 11th में नेत्रहीन बच्चे science नहीं ले सकते लेकिन उन्हें तो सिर्फ science पढने में interest था तो उन्होंने अपने एक अध्यापक के साथ इस नियम के खिलाफ लड़ने की सोची और फिर 6 महीने की लड़ाई के बाद आंध्रप्रदेश स्टेट बोर्ड ने उनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली इसके बाद उन्होंने पूरी लग्न से पढना शुरू कर दिया और उनकी मेहनत रंग लायी और उन्होंने 12th में 98% लाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया,

इसके बाद उन्होंने IIT entrance exam के लिए अप्लाई किया लेकिन यहाँ भी उनके मार्क्स और टैलेंट को देखने के बजाय नेत्रहीनता की वजह से उन्हें entrance exam में बैठेने नहीं दिया और भारत के सभी कॉलेज ने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए, लेकिन उन्होंने अभी भी हार नहीं मानी थी और इन्टरनेट के जरिये उन्होंने अमेरिका के कुछ कॉलेज में अप्लाई किया जहां पर 4 कॉलेज ने उनकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लिया, और उसके बाद उन्होंने Massachusetts Institute of Technology (MIT) में एडमिशन ले लिया उन्होंने वहां पर पूरी मेहनत और लगन के साथ पढाई पूरी की और इसके साथ ही वो वहां के पहले नेत्रहीन छात्र बने 

पढाई के बाद उन्हें वहां पर बहुत सारे नौकरी के ऑफर आये लेकिन उन्होंने वापस भारत आने का फैसला लिया और फिर भारत आकर अपने जैसे बहुत सारे दिव्यागों की मदद करने लगे वे शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को प्रोत्साहित करने लग गये और उन्हें समाज में एक सम्मानजनक स्थान देने की कोशिश करने लगे उन्होंने उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए “Bollant Industry” नाम की एक कंपनी भी खोली जहां उन्होंने दिव्यागों को नौकरी दी और उन्हें अपने बलबूते पर जीना सिखाया इस तरह जिसे ये दुनिया बोझ समझती थी वो ना सिर्फ अपना सहारा बना बल्कि अपने जैसे लाखों दिव्यागों को रोजगार दे कर वे उन लोगों का सहारा भी बन गए 



उन्होंने सारे समाज को गलत साबित कर ये दिखा दिया कि हम अगर कामयाब होना चाहते हैं तो हमारी कमजोरी कभी भी हमारी कामयाबी का रोड़ा नहीं बन सकती है

तो दोस्तों आपको "Biography of Srikanth Bolla founder of Bollant Industries" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: