Thursday, September 20, 2018

Top 7 Books for entrepreneurs

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों माना जाता है कि एक entrepreneur बन ने के लिए या एक startup करने के लिए आपके पास एक ऐसा आईडिया होना जरूरी है जो लाखों में एक हो, लेकिन क्या सिर्फ आईडिया होने से ही आप का startup चल पड़ेगा तो इसका जवाब है नहीं क्योंकी आईडिया को startup में बदलने के लिए आपको कई तरह के knowledge की जरूरत होती है जैसे market research, आप अपने आईडिया से लोगों की कोन-सी प्रोब्लम सोल्व करने वाले हो, आपके startup की strength  और weekness क्या हैअपने माइलस्टोन और गोल्स को कैसे सेट करना है आपके startup में क्या क्या प्रॉब्लम आ सकती है और आपको उन प्रोब्लम को कैसे सोल्व करना है. 2014 की NASSCOM REPORT के अनुसार इंडिया में हर साल 5000 तक न्यू startup शुरु होते है जिसकी संख्या 2017 में बढ़कर 7000 तक हो गयी और हर साल के शुरू हुए 10 में से startup अपने पहले ही साल में fail हो जाते हैं, और ये एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है, लेकिन इस प्रॉब्लम को सोल्व किया जा सकता है अगर आप startup को शुरू करने से पहले उसके बारे में सारे research करलें और  आपको पता है की आपके startup की market value क्या होने वाली है और फ्यूचर में अगर आपके startup में कोई परेशानी आती है तो उसे सोल्व कैसे करना है और अपने startup को पूरी दुनिया में कैसे फैलाना है, तो दोस्तों हमने अपनी इस पोस्ट में आपको ऐसी Top 7 books  के बारे में बताया है जो आपको आपके startup को शुरू करने और उसे एक successful startup आईडिया बनाने में आपकी मदद करेगा


  top books for entreprenerus


Top 7 Books for entrepreneurs


1 ELON MUSK  – 

यह बुक ELON MUSK जो की SPACEX के founder, CEO और designer है उनकी जीवनी पर लिखी गयी है इसके WRITER ASHLEE VANCE हैं, ELON MUSK वह व्यक्ति हैं जिन्होंने आज से लगभग 15 साल पहले प्राइवेट ROCKET बनाकर नासा को बेचा था यही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने वर्ल्ड की बेस्ट इलेक्ट्रिक कार TESLA  बनाई है और अभी यह बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जैसे SOLAR CITY और HYPERLOOP, अगर आप एक startup करने की सोच रहे हो तो ऐसे में जरूरी है की आप ऐसे इन्सान को जाने और उनकी सोच को समझे


2 START WITH WHY – 


यह बुक Mr. SIMON SINEK ने लिखी है इसमे लेखक ने बताया है की अगर तुम कोई काम या कोई startup कर रहे हो तो क्या आपका “WHY” CLEAR है उनका मान ना है की बहुत सारी कंपनी है जिन्हें पता है की वो “क्या” कर रही है ये भी पता है की “कैसे” कर रही है लेकिन यह नहीं पता कि “क्यों” कर रही है, जिस कंपनी को यह पता की वह “क्यों” कर रही है वही कंपनी ग्रेट कंपनी की लिस्ट में आती है तो इस बुक को पड़ने के बाद आपके startup आईडिया का “क्यों” जो की बहुत important है क्लियर हो जायेगा और आपको लोगों की जरूरत समझने में मदद मिलेगी

3 ZERO TO ONE – 


यह बुक Mr. PETER THIEL ने लिखी हुई है Mr. PETER THIEL वही है जिन्होंने ELON MUSK के साथ मिलकर PAYPAL की शुरुआत की थी और यह FACEBOOK के पहले outsider investor भी हैं, क्योंकी इन्होंने अपने खुद के बहुत सारे startup को success और fail होते देखा है उसके बाद उन्होंने यह बुक लिखी जिसमें इन्होने बताया है की क्यों आपका प्रोडक्ट आपके competitor से 10 गुना ज्यादा अच्छा होना चाहिए इसमे लेखक ने बताया है की कैसे आप अपने एक अलग आईडिया से ZERO TO ONE बन सकते हो


4 THE FOUR HOUR WORK WEEK – 


यह बुक Mr.TIM FERRIS ने लिखी है इसमे लेखक ने बताया है की एक successful entrepreneur बन ने के लिए management skills कितनी जरूरी है इसमे लेखक ने यह बताया है की कैसे तुम दिन के 14 घंटे काम करने के बाद 4000 कमाते हो और कैसे आप दिन के सिर्फ 4 घंटे काम करने के बाद 400000 तक कमा सकते हो इसमे इन्होने इसमे बताया है की एक बिज़नेस मेन के लिए जरूरी है कि वो अपनी productivity बढ़ाये और इसके लिए उन्होंने इस बुक में 3 स्टेप बताएं है जो ELIMINATE, AUTOMATE और OUTSOURCE है


5 HOOKED – HOW TO BUILD HABIT FORMING PRODUCTS- 


यह बुक Mr. NIR EYAL ने लिखी है जैसे की आप सभी लोग जानते हो की आज की दुनिया APPS की दुनिया है जैसे WHATSAPP, FACEBOOK APP और भी बहुत सारी APPS हैं  इस बुक में लेखक ने बताया है कि एक APP में वह क्या factors होतें है जो की वो लोगों की आदत बन जाती है और लोग उसे बार बार use करते हैं तो अगर आप भी एक ऐसे APP बनाना चाहते हो जिसे लोग use करें जो लोगों की आदत बन जाए तो इस बुक को आपको एक बार जरूर पड़ना चाहिए

6 THE ART OF START 2.0- 


यह बुक Mr. GUY KAWASAKI ने लिखी है इसमे उन्होंने बताया है की आप कैसे एक startup की TECHNICAL ASPECTS को समझ सकते हो, कैसे आप एक बिज़नेस को प्लान कर सकते हो कैसे आप एक टीम बना सकते हो और किस तरह से अपने अपना आईडिया इन्वेस्टर के सामने प्रस्तुत करना है कैसे आपने अपने आईडिया की market research करनी है तो आपको अपने startup को शुरू करने से पहले ये बुक पड़ना बहुत जरूरी है

7 THE HARD THING ABOUT THE HARD THINGS – 


यह बुक Mr. BEN HOROWITZ ने लिखी है बहुत सारी बुक्स बतातीं है की क्या करें की आपका बिज़नेस आईडिया fail ना हो लेकिन यह बुक आपको बतायेगी की अगर आपका बिज़नेस fail हो गया तो आपको क्या करना चाहिए इस बुक में लेखक ने बताया है की एक बिज़नेस करने में आपको कितनी परेशानी आ सकती है इस बुक में बिज़नेस के डार्क साइड को बताया गया है तो अगर आपको जान ना है कि एक बिज़नेस को शुरू करने से लेकर उस बिज़नेस को चलाने में कितनी परेशानी आती है और आप उन परेशानियों से कैसे निकल सकते हो तो आप ये बुक जरूर पड़ना.

तो दोस्तों यह वो 7 books हैं जो आपको आपके startup को शुरू करने में हेल्प करेगी और आपको एक successful entrepreneur बनाने में मदद करेगी हमने तो इन बुक्स के बारे में short में ही यहाँ बताया है लेकिन जब आप इन बुक्स को पड़ोगे तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

तो दोस्तों आपको "Top 7 Books for entrepreneurs" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 
             



Previous Post
Next Post
Related Posts

1 comment:

  1. Nice blog! In fact, most people believe that raising a substantial investment can make you a successful entrepreneur. Read here the important books for entrepreneurs.

    ReplyDelete