हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है
दोस्तों एक startup करने से पहले आपके पास एक अच्छा आईडिया होना जरूरी है यह बात हम सभी जानते है लेकिन क्या हम सभी यह बात जानते हैं की उस बिज़नेस आईडिया को या बिज़नेस प्लान को सही तरीके से कैसे लिखें, क्योंकी अगर आप कोई भी बिज़नेस या startup करने की सोच रहे हो तो आपको पहले अपने आईडिया पर काम करना जरूरी होता है और इस से भी पहले आपको अपने startup idea को लिख कर उसके बारे में सारी जानकारी एकत्रित करनी होती है और एक बिज़नेस आईडिया या startup idea को कैसे सही तरीके से लिखना है वो सब कुछ आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे
How to write a good Startup Idea
Idea –
दोस्तों सबसे पहले आता है आपका आईडिया, क्योंकी दोस्तों सबसे पहले आपको समझना होगा की आपका आईडिया कैसा है और ये किस तरह से काम करेगा
Problem –
आपको समझना होगा की आप क्या प्रॉब्लम सोल्व करने की कोशिश कर रहे हो, जिस प्रोब्लम को आप सोल्व करने की कोशिश कर रहे हो वो दरअसल में प्रॉब्लम है भी या नही है
Product –
इसके बाद दोस्तों आपका प्रोडक्ट या सर्विस कैसी होगी आपको समझना होगा की आपका प्रोडक्ट या सर्विस की क्वालिटी क्या है
Customers Segment –
इसके बाद आपको समझना होगा की आप किस तरह के customers की problems को सोल्व कर रहे हो जैसे क्या आपका प्रोडक्ट या सर्विस स्टूडेंट के लिए है या फिर house wife के लिए, इस तरह से आप का प्रोडक्ट या सर्विस किसी के लिए भी हो सकता है
Distribution Channel –
इसके बाद आपको समझना होगा की आपका प्रोडक्ट या सर्विस लोगों तक कैसे पहुंचेगी, आप किस के माध्यम से लोगों तक प्रोडक्ट या सर्विस पहुँचाओगे
Customers Relationship –
इसके बाद आपको समझना होगा की आपके customers आपके प्रोडक्ट या सर्विस तक ज्यादा ज्यादा कैसे आयेंगे कैसे आप उन्हें अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेचोगे और वो दुबारा से आपके पास किस तरह से आपके सर्विस या प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए आयेंगे
Team –
इसके बाद आपको एक टीम को ढूँढना होगा जो आपके बिज़नेस आईडिया के लिए परफेक्ट हो और इन सारे काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा सके, आपकी टीम का आपके बिज़नेस को grow करने में सबसे ज्यादा योगदान रहता है
Cost –
इसके बाद आपको समझना होगा की आपके बिज़नेस में पूरा कितना खर्चा होने वाला है जैसे की ऑफिस रेंट, टीम सैलरी, product or service cost, taxes, और इन सब को “pay” करने के बाद आपको कितना फायदा हो रहा है
The Market –
इसके बाद आपको अपनी सर्विस या प्रोडक्ट की market को समझना होगा, उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी लेनी होगी जैसे आपकी सर्विस या प्रोडक्ट की market कितनी बड़ी है, आपकी सर्विस या प्रोडक्ट की market में डिमांड कितनी है, market में आपके competitor कितने है और आप उनसे कैसे अपने प्रोडक्ट या सर्विस को अलग बनाओगे, आपके सर्विस या प्रोडक्ट की प्राइस रेंज क्या रहेगी और आप कहाँ और किस तरह से अपने प्रोडक्ट को बेचोगे
दोस्तों इस तरह से आप अपने startup idea या business plan को लिख सकते हो और इसके बाद आपको इन सारे points पर पूरी तरह से research करनी है
तो दोस्तों आपको "How to write a good Startup Idea" पर हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें
तो दोस्तों आपको "How to write a good Startup Idea" पर हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें
0 comments: