Monday, September 3, 2018

MLM Network Marketing business and other business

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों क्या आप जानते हो की MLM (Network Marketing) में बिज़नेस के क्या फायदे हैं और एक MLM (Network Marketing)  में बिज़नेस आपके जो और बिज़नेस हैं जैसे आप कोई अपना होटल या फिर अपनी कोई दुकान खोलते हो या इसके अलावा अगर आप अपना MLM (Network Marketing) में बिज़नेस के अलावा कोई और बिज़नेस खोलते हो तो उसमे अंतर क्या हैतो चलो आपको बता दें की एक MLM (Network Marketing) में बिज़नेस कैसे और बिज़नेस से अलग है और इसमें आपके कितने फायदे हैं और आप इसमे कितनी जल्दी सक्सेस हो सकते हैं 


MLM network marketing business and other business

MLM Network Marketing business and other business

Other Business -

इसमे मैंने आपको उन बिज़नेस के बारे में बताया है जो MLM (Network Marketing) से अलग हैं उन्हें शुरू करने में आपको किस किस चीज़ों की जरूरत होगी
  • अगर आप अपना कोई भी बिज़नेस खोलना चाहते हो तो सबसे पहले अपना एक आईडिया होना चाहिए जो आपके बिज़नेस को दूसरों के बिज़नेस को COMPETETION देने के लिए बहुत जरूरी है
  • उसके बाद आपके पास अपने बिज़नेस को खोलने के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत भी होती है
  • बिज़नेस में एक और जो IMPORTENT चीज़ होती है वो है कि आपके पास जगह का होना जरूरी हैऐसी जगह जहां आपका बिज़नेस चल सके
  • अगर आपको अपना खुद का बिज़नेस खोलना है तो आपके पास उस बिज़नेस का ज्ञान होना जरूरी हैअगर आप छोटा सा बिज़नेस भी खोलते हो और उसमे अगर आप को ज्ञान नहीं है तो आपके असफल होने के ज्यादा chances होते हैं
  • आपके अपने बिज़नेस में आपका कोई गुरु नहीं होता मतलब कि आपको हर टाइम बताने सिखाने वाला नहीं मिलेगा आपको सब कुछ खुद करना पड़ेगा
  • आपके खुद के बिज़नेस में आपको खुद से ज्यादा पैसा लगाना पड़ता है तो अगर बिज़नेस ना चले या काम चले तो आपके नुकसान होने की ज्यादा संभावनाएं हैं यानि की आपका बिज़नेस आपके लिए ज्यादा रिस्की हो सकता है
  • आपके खुद के बिज़नेस में आपको अपने बिज़नेस का एक सिस्टम बनाना होता है जिसे आपको खुद फॉलो करना होता है और अपने साथ काम करने वालों से भी फॉलो कराना होता हैं

MLM (Network Marketing) -

अब आपको बताते हैं कि MLM (Network Marketing) में बिज़नेस कैसे और बिज़नेस से अलग हैंऔर इसे करने के बाद आप कैसे फायदे में रहोगे
  • MLM (Network Marketing) में बिज़नेस करने के लिए आपको कोई आईडिया की आवश्यकता नहीं होती है यहाँ आप कंपनी का जो आईडिया होता है उसपे काम करते हो उसे फॉलो      करते हो आप इसमे अपना आईडिया यूज़ कर सकते हो अपनी कामयाबी को जल्द हासिल करने के लिए
  • MLM (Network Marketing)में बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत सारे पैसों कि आवश्यकता नहीं होती है बहुत सारी MLM (Network Marketing) कंपनी है जो फ्री में जोइनिंग भी दे देती है बस आपको उनके प्रोडक्ट खरीदने के लिए पैसें देने होते हैं
  • MLM (Network Marketing) में बिज़नेस करने के लिए आपको किसी जमीन या जगह की जरूरत नहीं होती है ये बिज़नेस आप अपने घर से भी कर सकते हो
  • MLM (Network Marketing) में बिज़नेस करने के लिए आपके पास कोई टैलेंट या ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती हैं क्योंकी MLM (Network Marketing) की कंपनी आपको खुद की ट्रेनिंग क्लास के द्वारा सारा जरूरी ज्ञान देती हैं
  • MLM (Network Marketing) में आपको बहुत सारे गुरु या MENTORE मिल जायेंगे जो आपको ज्ञान के साथ साथ अगर आपको बिज़नेस करने में कोई परेशानी आती है तो आपको पूरी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं
  • MLM (Network Marketing) में बिज़नेस करने के लिए आपको खुद से इतना ज्यादा कुछ पैसा लगाना नहीं होता है तो MLM (Network Marketing) बिज़नेस में इतना ज्यादा कोई रिस्क नहीं हैं
  • MLM (Network Marketing) में बिज़नेस करने के लिए आपको कोई खुद का सिस्टम नहीं बनाना होता है कंपनी का जो सिस्टम होता है आपको उसी को फॉलो करना होता है
तो दोस्तों यही अंतर है अपना खुद का बिज़नेस करने में और एक MLM (Network Marketing) कंपनी के बिज़नेस को ज्वाइन करने मेंअब आपको DECIDE करना है की आपको क्या बिज़नेस करना है

तो दोस्तों आपको "MLM Network Marketing business and other business" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: