Monday, September 3, 2018

Biography of Deepinder Goyal founder of Zomato

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों कहते है की एक entrepreneur के पास ideas की कमी नहीं होती है और जिसे entrepreneur बन ना होता है उन्हें ideas भी मिल ही जाते हैं लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो अपने idea को एक successful business बनाने में सफल होते हैं तो दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में ऐसे ही एक Indian entrepreneur की जीवनी बताने वाले हैं जिन्होंने एक छोटे से आईडिया से आज दुनिया में अपनी करोंड़ों कंपनी खड़ी कर दी है जो आज के समय में करोड़ों का टर्नओवर कर रही है


zomato founder deepinder goyal biography


Biography of Deepinder Goyal founder of Zomato 


दोस्तों हम बात कर रहे हैं “Zomato” के founder Mr. Deepinder Goyal कीदोस्तों Mr. Deepinder Goyal का जन्म पंजाब में हुआ था, उनके माता – पिता दोनों ही शिक्षक हैं इस वजह से घर में पढाई का माहोल बना रहता था लेकिन Mr. Deepinder Goyal पढाई में कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे, यहाँ तक वो छठवीं कक्षा में और कॉलेज के पहले वर्ष में fail भी हुए थे, लेकिन वो निराश होने वाले लोगों में से नहीं थे उन्होंने इस failure को स्वीकार किया और अपनी पढाई पर ध्यान लगाया और फिर इनका एडमिशन IIT Delhi में हो गया था IIT Delhi से M.Tech करने के बाद इनकी नौकरी counselting firm bain and company में counsultent की नौकरी लग गयी, और वे अपनी नौकरी से खुश भी थे फिर भी वे अक्सर अपने खुद के बिज़नेस के बारे में सोचा करते थे और फिर एक दिन,

Mr. Deepinder Goyal एक दिन लंच टाइम में cafeteria में लाइन में लगे थे उन्होंने देखा की उनके जो सहकर्मी थे और वो खुद भी menu देखने के लिए बहुत ज्यादा टाइम तक खड़े होते थे जिस से उनका समय बर्बाद होता था, और उन्होंने अपना और अपने साथियों का टाइम बचाने के लिए menu को स्कैन कर के online कंपनी की वेबसाइट में डाल दिया उनके इस पोस्ट को बहुत सारे हिट्स मिले और इसके बाद उनका और उनके साथियों का काफी टाइम बचने लगा और उन्हें menu देखने में भी आसानी होने लगी

यहीं से उन्हें आईडिया आया और उन्होंने अपनी खुद की एक वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाने का फैसला किया, जिस website और Application में लोगों को उनके शहर के Restaurent की जानकारी मिल सके, उन्होंने अपना ये आईडिया अपने दोस्त और सहकर्मी Mr. Pankaj Chadda को बताया और Mr. Pankaj Chadda ने उनके साथ काम करने का फैसला लिया
2008 में नौकरी के दौरान ही Mr. Deepinder Goyal ने Mr. Pankaj Chadda के साथ ऑनलाइन फ़ूड पोर्टल foodiebay.com की शुरुआत की. इस पोर्टल का उद्देश्य यूजर्स के लिए restaurent की location कीमत और रिव्यु के आधार पर लोगों को एक अच्छे restaurant की खोज को आसान बनाना था इसके एक साल के अंदर अंदर ही लोगों से foodiebay.com अच्छे रिव्यु मिलने लगे थे और लोगों को इनकी सर्विसेज काफी अच्छी लग रही थी इसके बाद दीपक ने अपनी जॉब छोडकर पूरा ध्यान foodiebay.com पर ही लगा दिया था, उन्होंने 2010 में इसका नाम बदलने का फैसला लिया उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था की उनके पोर्टल का नाम ebay.com से मिलता था इस लिए उन्हें एक नोटिस भी मिला था वे ebay के साथ कोई असमंज नहीं रखना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसका नाम बदलकर Zomato.com रख दिया और ये नाम इनके पोर्टल के लिए बिल्कुल सही था

इस पोर्टल को शुरू करने में इन्हें बहुत परेशानियाँ आयीं और इनका कहना है की सबसे कठिन फैसला वो था जब मुझे अपनी जॉब छोडनी पड़ी थी और उसके बाद ऐसे कर्मचारियों को ढूँढना जो इस काम को सफल बनाने में उनकी हेल्प करते लेकिन उनका खुद पर बहुत विश्वास था और इसी विश्वास के कारण उनका एक छोटा सा कदम आज मल्टीनेशनल कंपनी का रूप ले चुकी है  

Zomato.com में सबसे पहले Naukari.com के founder Mr. Sanjeev ने 10 लाख डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था और वे इस कंपनी के पहले एंजेल इन्वेस्टर बन गये थे इसके बाद Zomato.com को बहुत सारी जगह से फंडिंग मिलना स्टार्ट हो गया और देखते ही देखते कंपनी की वैल्यू 1 डॉलर बिलियन से भी ज्यादा हो गयी है

आज Zomato.com अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे  24+ देशों में फैल चुकी है जिसमे लगभग 1.2 million Restaurant आते हैं आज हम Zomato.com का उपयोग कर के ऑनलाइन खाना आर्डर कर सकते हैं, किसी Restaurant में टेबल बुक करवा सकते हैं अगर हमे कोई अच्छा Restaurant ढूँढना है तो हम online site या इसकी आप पर जाकर लोगों के रिव्यु पड़ सकते हैं जिससे की हमे मदद मिलेगी और अगर आप के पास खुद का Restaurant है तो आप उसे भी Zomato के साथ ऑनलाइन लिंक करवा सकते हो और अपने Restaurant का विज्ञापन करवा सकते हो एक आईडिया ने लोगों की लाइफ को कितना आसान बना दिया और कितने लोगों के कीमती टाइम को बचाया है, इस बात को समझने के लिए शायद ही इस से अच्छा उदाहरण हमे कहीं मिले

तो दोस्तों आपको "Biography of Deepinder Goyal founder of Zomato" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 



Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: