Monday, September 3, 2018

Meaning of MLM Network Marketing and How to join a good MLM Network Marketing Company

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट का विषय MLM Network Marketing है MLM Network Marketing का नाम तो अपने सुना ही होगा और शायद आप जानते भी होंगे की MLM Network Marketing होता क्या है और अगर आप नहीं जानते तो हम आपको हमारी इस पोस्ट में MLM Network Marketing के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं दोस्तों अगर आज का दौर देखा जाए तो इसे MLM Network Marketing का दौर भी कहा जाता है इस पोस्ट में MLM Network Marketing का मतलबऔर अगर आप MLM Network Marketing ज्वाइन करने की सोच रहे हो तो आपको किस MLM Network Marketing कंपनी को ज्वाइन करना चाहिए ये सब पॉइंट हमने अपनी इस पोस्ट में कवर किये हैं
MLM network marketing  join a good mlm network marketing company


MLM (network marketing) का पूरा नाम और अर्थ - 

MLM का पूरा नाम हैं Multi Level Marketing जिसमें Multi Level का अर्थ बहु स्तर या चरण और MARKETING का अर्थ है क्रय-विक्रय या विपणन MLM को अगर दूसरे शब्दों में बोलें तो इसे नेटवर्क मार्केटिंग भी कहा जाता है यानी की बहुस्तरीय विपणन अब नेटवर्क से आप क्या समझते हैं नेटवर्क का अगर सीधा अर्थ निकाला जाए तो इसका अर्थ होता है – किसी चीज़ का जाल या फैलावऔर दूसरी ओर मार्केटिंग का अर्थ होता है – व्यापार या विपणन तो इस तरह MULTI LEVEL MARKETING का जो अर्थ निकल कर आता है वो अपने व्यापर का फैलाव करना है

MLM (network marketing) में Joining कैसे करें -

MLM को अगर सीधे शब्दों में समझे तो इसमे आपको कंपनी से कुछ प्रोडक्ट्स खरीदने होते हैं जो की आप किसी ऐसे व्यक्ति के नीचे ज्वाइनिंग कर के ले सकते हो जो की उस कंपनी का मेम्बर याDISTIBUTER हो जिस व्यक्ति के नीचे आप ज्वाइन करते हो वो आप का UPLINE होता हैअब जो प्रोडक्ट्स आप खरीदोगे उसमे आपको भी मुनाफा होता है अब अगर आपको वो प्रोडक्ट्स अच्छे लगते हैं और आप उस कंपनी और उस के प्रोडक्ट्स के बारे में अन्य व्यक्तियों को बताते हैं और अगर अब वो भी आपकी DOWNLINE में आकर ज्वाइन करते हैं और प्रोडक्ट्स खरीदतें हैं तो उसका कुछ मुनाफा आपको भी मिलेगा इस तरह से ये प्रक्रिया चलती रहेगी आप जितने ज्यादा लोग अपने नीचे ज्वाइन कराओगे उतना आपका मुनाफा होगा और उस कंपनी के जो स्तर (level) होंगे आप उन्हें अचीव करोगे एस तरह से अगर देखा जाए तो यह आपका खुद का बिज़नेस है जिसमे आप खुद मालिक होते हो

कैसे करें सही MLM (network marketing) कंपनी का चुनाव -

अगर आप भी एक MLM कंपनी को ज्वाइन करने की सोच रहे होलेकिन जानते नहीं हो की एक सही कंपनी की पहचान कैसे करनी है और किस कंपनी को ज्वाइन करना है तो नीचे कुछ पॉइंट दिए हैं जिनमे हमने इसके बारे में जानकारी दी है 
  • कोई भी कंपनी जो की भारत में है और वो भारत सरकार के कंपनी अधिनियम २०१३ के तहत पंजीकृत हो
  • कंपनी का IDSA – INDIAN DIRECT SELLING ASSOCIATION के अंतर्गत काम करना जरूरी है
  • कंपनी के पास PIN, PAN, TAN NUMBER, CIN पंजीकरण संख्या और श्रम लाइसेंस और रास्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना जरूरी है
  • कंपनी सभी प्रकार के कर TAX भुगतान कर रही हो
  • कंपनी के पास खुद की एक अधिकारिक वेबसाइट हो जिस पर कंपनी की सारी जानकारी उपलब्ध हो और जहाँ पर डिस्ट्रीब्यूटर या ग्राहक की परिशानियों को ७ दिन के अन्दर हल किया जा सके
  • कंपनी के पास खुद के प्रोडक्ट होए चाहिए जो कि ISO (international standard organization) द्वारा प्रमाणित हो कंपनी के प्रोडक्ट के बहार से प्रोडक्ट पर प्रोडक्ट का मूल्य प्रकाशित हो और कंपनी की वेबसाइट पर भी
  • कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने पर ३० दिन के भीतर मूल्य वापसी करने की नीति हो
  • कंपनी में ज्वाइन करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखना है की कंपनी में जो लोग काम कर रही हैं उनके विज़न क्या हैं कंपनी में लोगों का माहोल कैसा है
  • कंपनी का एजुकेशन सिस्टम क्या है एक अच्छी कंपनी का एजुकेशन सिस्टम भी अच्छा होता यह जरूर नोटिस करें की क्या कंपनी में रेगुलर ट्रेनिंग क्लास चलती है या नहीं
  • कंपनी में जो लोग काम कर रहें हैं उनकी सोच क्या हैं मतलब कि क्या वो लाइफ टाइम के लिए कंपनी के साथ काम करने की सोच रहे हैं या सिर्फ कुछ टाइम पैसे कमाने के लिए कंपनी ज्वाइन की है
  • कंपनी के जो लीडर हैंयानी कि जो बड़े लेवल पर हैं क्या वो मोटीवेट रहते हैं और क्या उनमे इतनी काबिलियत है की वो आपको सही तरह से एजुकेशन दे पायें
  • कोई भी कंपनी ज्वाइन करने से पहले सबसे जरूरी बात यह है की आपका UPLINE कैसे है क्योंकि MLM बिज़नेस में सफल होने का सबसे बड़ा सूत्र हमारा UPLINE होता है

भारत की कुछ MLM (network marketing) companies -

  • Tupperware
  • Avon
  • Oriflamme
  • Amway
  • Forever
  • IMC
  • Glaze Trading India Pvt. Ltd.
  • Herbal life
  • Modicare
  • Dew shope

तो दोस्तों आपको "MLM Network Marketing" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: