Monday, September 3, 2018

Biography of Ritesh Agarwal founder of OYO Rooms

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको भारत के एक ऐसे young entrepreneur की जीवनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में अपना खुद का startup शुरु करके करोड़ों का बिज़नेस खड़ा कर लिया है जी हाँ जिस उम्र में हम सभी अपनी बारवहीं की पढ़ाई पूरी करके अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए एक अच्छा सा कॉलेज ढूँढ़ते हैं उस उम्र में इस नौजवान ने अपना बिज़नेस स्टार्ट कर लिया था,


oyo rooms founder ritesh agarwal biography


Biography of Ritesh Agarwal founder of OYO Rooms

तो दोस्तों हम बात कर रहें हैं भारत के सबसे बड़े होटल network “OYO ROOMS”  के Founder और CEO Mr. Ritesh Agarwal जी के बारे में,, Mr. Ritesh Agarwal का जन्म भारत के उड़ीसा राज्य रायगाड़ा जिले के बिस्सम कट्टक गाँव में मारवाड़ी परिवार में हुआ था ये एक middle class फैमिली से belong करते हैं इनके पिता infrastructure company में काम करते हैं और इनकी माँ house wife हैं, Mr. Ritesh Agarwal जी ने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई अपने जिले के स्कूल से ही पास की उसके बाद वे अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए दिल्ली आ गये थे लेकिन इन्हे अपना कुछ बिज़नेस करना था तो इन्होने अपनी आगे की पढाई बीच में ही छोड़ दी थी

“OYO ROOMS”  की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई की Mr. Ritesh Agarwal को बचपन से ही घूमने में दिलचस्पी थी और जैसा हम सब जानते हैं की जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो कई बार हमें वहीँ रुकना भी पड़ जाता है ऐसे टाइम में हम या तो अपने जान पहचान वाले के घर चले जाते है या फिर होटल में रूम लेकर वहां रह लेते हैं ऐसे ही जब Mr. Ritesh Agarwal को कभी कहीं रुकना होता तो वे होटल में रूम लेते थे लेकिन उन्हें इसमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना होता था जैसे कभी उन्हें गंदे रूम मिलते, कभी उन्हें रूम तो अच्छे मिलते लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा पैसा देना होता था या फिर कई बार तो अच्छे पैसे देकर भी उन्हें गंदे रूम ही मिलते थे और होटल की जो सर्विसेज होती हैं वो भी अच्छी नहीं होती थी इस तरह उन्हें काफी सारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता था

लेकिन यहीं से उन्हें फिर अपने startup के लिए आईडिया मिल गया और उन्होंने सोचा क्यों ना एक ऐसी ऑनलाइन rooms booking community बनाई जाए जहां से लोग को अच्छी सुविधा के साथ अच्छे रूम रहने को मिल सकें इस तरह से उन्होंने 2012 में सिर्फ 18 साल की उम्र में अपनी कंपनी “OREVAL STAYS” की शुरुवात की इस कंपनी का उद्देश्य लोगों को सस्ते दामों में अच्छे कमरे उपलब्ध कराना था जिस में कोई भी ऑनलाइन इनकी site में visit कर के rooms reserve करा सकते थे कंपनी को स्टार्ट करने के कुछ टाइम बाद ही Mr. Ritesh agarwal को नए startup में निवेश करने वाली कंपनी “VENTURE NURSURY” से 30 लाख रूपए का फण्ड मिल गया था अब अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए उनके पास काफी पैसे आ गये थे 

इसके बाद इन्होने अपने आईडिया को 2013 में  “थील फेलोशिप” में प्रस्तुत किया, थील फेलोशिप “PAYPAL” के पूर्व संस्थापक और CEO Mr. PETER THIEL ने शुरू किया है, थील फेलोशिप 20 साल से कम उम्र के young entrepreneur को $100,000 अनुदान प्रदान करती है बशर्तें वे 2 साल के लिए अपनी पढ़ाई को छोडकर सिर्फ अपने startup में ध्यान दें, और इस प्रतियोगिता में Mr. Ritesh agarwal दस विजेताओं में से एक थे और Mr. Ritesh agarwal इस प्रतियोगिता के  सबसे पहले और अभी तक देश के एकमात्र विजेता हैं इस में उन्हें लगभग 60 लाख तक की धनराशी प्राप्त हुई

लेकिन कुछ ही टाइम बाद ही इनका जो बिज़नेस था वो इन्हें ज्यादा  अच्छा फायदा नहीं दे रहा था और उनको अपने इस बिज़नेस में घाटा होने लगा और उन्होंने बहुत कोशिश की स्थिति को सुधारने की लेकिन कहीं से भी कोई फायदा नहीं हो रहा था और एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अपना ये बिज़नेस अस्थाई रूप से बंद करना पड़ा लेकिन कहते हैं न की “असफलता तो सफलता का ही एक हिस्सा है” और ये बात वे अच्छी तरह जानते थे तो उन्होंने अपने बिज़नेस के असफल होने का पछतावा नहीं किया और सोचा की आखिर मेरे बिज़नेस प्लान में ऐसी क्या कमी रह गयी थी कि जिस कारण यह असफल हुआ उन्होंने फिर से अपने बिज़नेस प्लान के ऊपर विचार किया और उसके बाद उन्हें ज्ञात हुआ की इंडिया में सस्ते रूम मिलना या नहीं मिलना कोई कमी नहीं है, अगर कुछ कमी है तो वह यह है की कम पैसों में होटलों का सही सुविधा ना दे पाना, 

इसके बाद इन्होने सारी कमियों को दूर करके और नई सुविधाओं के साथ 2013 में एक नए नाम के साथ जिसका नाम “OYO ROOMS” यानि की “आपके अपने कमरे” की शुरुआत की. “OYO ROOMS” का उद्देश्य अब सिर्फ कमरे उपलब्ध कराना नहीं था बल्कि अब ये कमरों की और वहां मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे खाना, इन सब की quality का भी ध्यान रखने लगे और इन्होने अपने ग्राहकों को मुफ्त नाश्ता देने की सर्विस भी स्टार्ट कर दी

अब  Mr. Ritesh Agarwal को कंपनी को चलाने में कोई दिक्कत ना हो या फिर वो अपनी कंपनी के लिए कैसे सही फैसलें ले इन सब को जान के लिए वो luxury Services Pvt. Ltd. की CEO Bhavna Agarwal से मिले और उनसे बिज़नेस के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त की जिस से की उन्हें बिज़नेस को समझने और आगे बढ़ाने में उन्हें काफी मदद मिली, और इस बार Mr. Ritesh agarwal की मेहनत रंग लायी और जैसा वे चाहते हैं वैसा ही हुआ, लोगों को इनकी यह सर्विसेस बहुत पसंद आने लगी

इसके बाद 2014 में “OYO ROOMS”में दो बड़ी कंपनी “light speed venture partners” और “D.S.G. consumer partners” ने 4 करोड़ रूपये का निवेश किया और इसके बाद 2016 में जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी “SoftBank” ने 7 अरब रूपए का निवेश किया जो की इस कंपनी की बहुत बड़ी उपलब्धि थी और फिर 2 जुलाई 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय मैगजीन GQ ने Mr. Ritesh agarwal को 50 Most Influential Young Indians Innovators की लिस्ट में शामिल किया गया, इस लिस्ट में उन young entrepreneur को शामिल किया जाता है जो अपनी नई सोच से लोगों की जिंदगी को आसान बना लेते हैं

दोस्तों इस तरह Mr. Ritesh agarwal की मेहनत और लगन से आज“OYO ROOMS” भारत में 230+ शहरों में, 8500+ होटलों में और 70,000+ कमरों के साथ अपने ग्रहाकों को बेहतरीन सर्विस देने में सफल हुआ है भारत के अलावा “OYO ROOMS” NEPAL, CHINA, INDONESIA और MALASIYA में भी अपनी SERVICES PROVIDE कर रहा है,

आप और हम जैसे young entrepreneur के लिए Mr. Ritesh Agarwal जी ने कुछ लाइन कही है -----
1 उन्होंने कहा की अगर आप अपने startup के लिए अपने परिवार वालों को नहीं मना सकते हो तो फिर जब आप अपना startup को शुरू कर दोगे तो उसके बाद तो लाखों लोगों को मनाना है, उन्होंने कहा की इसे हमे एक चैलेंज की तरह लेना चाहिए

2 उनका कहना की अगर आप लाइफ में कुछ अलग करना चाहते हो तो उसे जितनी जल्दी हो सके शुरू कर दो अगर आप उसमे असफल भी हो गये तो आपको उस से सीखने को मिलेगा और आपके पास पर्याप्त समय रहेगा कुछ और नया करने के लिए,

Mr. Ritesh Agarwal जी दुनिया के सारे young entrepreneur के लिए एक बहुत बड़ा inspiration है इस तरह से हमे भी उनकी जीवनी और उनके द्वारा किये गए कार्यों से सीख लेनी चाहिए और उससे अपने जीवन में लागू करना चाहिए


तो दोस्तों आपको "Biography of Ritesh Agarwal founder of OYO Rooms" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 

Previous Post
First
Related Posts

1 comment: