Monday, September 3, 2018

Top 6 websites for entrepreneurs

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों एक entrepreneur बनने के लिए या अपना startup करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ों में से एक चीज़ यह भी है की आपको पता होना चाहिए की दुनिया या फिर हमारे देश में कितने startup अभी चल रहें और लोग किस तरह के startup कर रहे हैं किस तरह के ideas success हो रहे हैं और क्या है जो लोगों को success बनाने में उनकी मदद कर रहा है एक समझदार entrepreneur हर जगह से हर तरह की जानकारी रखता है और यह जरूरी भी है क्योंकी अगर आपको एक successful entrepreneur बन ना है तो आप को market की जानकारी होना तो बहुत जरूरी है लेकिन क्या अपने सोचा है की आप कैसे नए startup से अपने आप को update रख पाओगे? अगर सोचा है और आपको कोई ऐसा रास्ता नज़र नहीं आया तो हम लायें है आपके लिए इंडिया और वर्ल्ड की ऐसे Top 6 Website जहां आपको daily की startup news और entrepreneur बन ने के टिप्स और एक startup को कैसे चलायें और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा दोस्तों ये तो सच है की “first learn then earn”, क्योंकी जब तक आप कुछ सीखते नहीं तब तक आप कुछ कमा भी नहीं सकते तो दोस्तों इन website में जाकर पहले अच्छी तरीके से ज्ञान ले लो -


Top websites for entrepreneurs


Top 6 Websites for entrepreneurs

persuit – 

दोस्तों यह एक ऐसी website है जहां आपको जाकर बहुत सारा inspiration मिल जायेगा मतलब आपको ऐसे लोगों के बारे में जानने को मिलेगा जिन लोगों ने जीरो से स्टार्ट किया था और आज उन लोगों के पास बिलियन डॉलर कम्पनी है इस website की खास बात ये है की यहाँ आप अपनी ईमेल id से रजिस्टर कर सकते हो और उसके बाद आपको आपके ईमेल पर daily startup से related news और story पड़ने को मिलेगी तो दोस्तों एक बार इस website में जरूर visit करना

for entrepreneur –

दोस्तों यह website forbes की टॉप 100 best website की लिस्ट में 2nd नंबर पर है आपको आपके startup को start करने में कोई प्रोब्लम आ रही है तो आप यहाँ visit कर के उसके बारे में discuss कर सकते हो इस website में आपको किस जगह में अपना startup करना चाहिए इस के बारे में बहुत कुछ जानने को मिल सकता है

forbes – 

एक entrepreneur होने के नाते आपको इस website में तो जरूर visit करना चाहिए क्योंकी यह वो site है जहां आपको दुनिया भर के बिज़नेस और startup से related news जान ने को मिलती है इस site में visit कर के आपको दुनिया भर से startup ideas मिल सकते हैं और कैसे एक startup को पूरी दुनिया में फैलाना है इस से related जानकारी भी मिलेगी

dropout dudes -

यह एक सबसे best website है young entrepreneur के लिए जहां आपको इंडिया के बहुत सारे entrepreneur के बारे में जान ने को मिल जायेगा साथ में ही आपको website में लाखों inspiration और success story पड़ने को मिलेगी तो दोस्तों एक बार इस site पर visit कर के जरूर देखना

yourstory – 

दोस्तों इस website में visit करने के बाद आपको कई तरह की  success story पड़ने को मिलेगी और अगर आपको अपने startup से लेकर या फिर अपनी लाइफ से लेकर कोई प्रॉब्लम है या फिर आपको समझ में नहीं आ रहा की अपने startup को grow कैसे करना है तो आप इनकी website में जाकर इनसे contact कर सकते हो और yourstory की टीम आपको पूरी हेल्प करेगी आपकी प्रोब्लम को सोल्व करने में

iamwire –

दोस्तों इस website में आपको startup से जुड़े नए ideas के बारे में जान ने को मिलेगा और कैसे आप एक startup की शुरुआत कर सकते हो इसकी भी पूरी जानकारी मिलेगी इसमे startup से related startup strategy के बारे में जान को मिलेगा और यही एक बात है जो इसे और website से अलग बनती है तो दोस्तों इस website में visit कर के एक बार नए startup ideas जरूर देखें

तो दोस्तों आपको "Top 6 websites for entrepreneurs" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 


Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: