Monday, September 3, 2018

Crowdfunding

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है
दोस्तों आज हमारी पोस्ट का टॉपिक है की एक startup के लिए crowdfunding क्या होती है, हम crowdfunding कैसे ले सकते हैं crowdfunding कितने प्रकार की होती है
और crowdfunding का फायदा क्या है


दोस्तों अगर आपको कोई startup करना है और आपके पास startup स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप investors के पास जाकर पिच करोगे, फिर अगर किसी को आपका आईडिया पसंद आता है तो वो आपके आईडिया में invest करेगा और इसके बदले आपको उसे कुछ % की इक्विटी देनी होती है, दोस्तों ये फंडिंग लेने का ट्रेडिशनल तरीका था, लेकिन आजकल एक और तरह की फंडिंग market में चल रही है जिसे कहते है crowdfunding
Crowdfunding


Crowdfunding


क्या होती है crowdfunding -

crowdfundingमें आपको किसी इन्वेस्टर के पास जाकर अपना बिज़नेस आईडिया नहीं बताना होता है, इसमे आप पूरी दुनिया को अपने आईडिया के बारे में बता सकते हो, इसमे आप सोशल मीडिया के द्वारा या फिर crowdfunding की जो वेबसाइट होती है उसके द्वारा आप पूरी दुनिया में अलग अलग लोगों को अपना आईडिया बता सकते हो और अगर आपका आईडिया किसी को पसंद आता है तो वो आपके आईडिया में इन्वेस्टमेंट कर सकते है, इसमे होता क्या है की अगर अलग - अलग लोग आपके आईडिया में पैसों का छोटा सा अमाउंट भी invest करते है, और जब आप वो छोटे छोटे मनी के अमाउंट को एक साथ एकत्रित करते हो तो आपके पास बहुत सारा पैसा हो जाता है, और इस से आपको अपने startup को start करने में मदद मिल जाती है, इसी को हम crowdfunding कहते हैं


crowdfunding कैसे ले सकते हैं -

दोस्तों अगर आप अपने आईडिया के लिए crowdfunding लेना चाहते हो तो इसके दो तरीके हैं -
पहला तरीका यह है की crowdfunding की जो वेबसाइट है आप वहां पर जाकर अपने आईडिया को लिस्ट करा सकते हो, और इसके बाद पूरी दुनिया से लोग आपके आईडिया को वहां पर देख सकते हैं और अगर किसी को आपका आईडिया पसंद आता है तो वह आपके आईडिया में invest कर सकता है
दूसरा जो तरीका है वह यह है की अगर आपके पास आपके सोशल मीडिया अकाउंट में जैसे facebook या अन्य किसी में, अच्छे follower है या आपकी अच्छी रीच है तो आप वहां से भी अपने बिज़नेस आईडिया को लोगों तक पहुंचा सकते हो और कह सकते हो की अगर आपको मेरा आईडिया पसंद आता है तो आप मेरे आईडिया में invest कर सकते हो, इस तरह से अगर लोगों को आपका आईडिया पसंद आता है तो वो invest कर सकते हैं,

crowdfunding कितने प्रकार की होती है -

अब आप एक बात तो सोच रहे होंगे की जो लोग हमारे आईडिया में invest करेंगे उनका फायदा क्या होगा, तो ऐसे में इसका जवाब है की हम crowdfunding तीन तरीकों से मांग सकते हैं

1 Donation Based Crowdfunding  Donation Based Crowdfunding में लोग आपके बिज़नेस आईडिया में invest करेंगे और इसके बदले आपको उन्हें कुछ वापस करने की जरूरत नहीं होती है

2 Reward Based Crowdfunding - Reward Based Crowdfunding में जो लोग आपके बिज़नेस आईडिया में invest करते है और अगर आपका बिज़नेस या प्रोडक्ट successfull लांच हो गया तो उसके बदले आप उन्हें कुछ reward money या gifts भी दे सकते हो,

3 Equity Based Crowdfunding - Equity Based Crowdfunding में जो लोग आपके आपके बिज़नेस आईडिया में invest करते हैं उनको आपको अपनी कंपनी के कुछ शेयर देने होते हैं, और अगर आपकी कंपनी कुछ प्रॉफिट कमाती तो उन में से आप उन्हें उनके हिस्से के पैसे दोगे

“अगर आपका बिज़नेस आईडिया अच्छा और लोगों के लिए फायदेमंद है तो बहुत सारे लोग हैं जो आपके बिज़नेस आईडिया में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं”


crowdfunding का फायदा -

crowdfunding इस लिए आजकल लोगो को ज्यादा पसंद आती है क्योंकी अगर आप ट्रेडिशनल फंडिंग में फंडिंग मांगने जाते हो तो आपको इन्वेस्टर के पास जाकर पिच करना होता है और कोई इन्वेस्टर आपके आईडिया में invest कर भी दे तो उनका कंपनी पर direct control होता है यानी की आप उन्हें बिना पूछे कोई decision नही ले सकते हो लेकिन crowdfunding में ऐसा कुछ नहीं है लोग बहुत छोटी छोटी फंडिंग करते हैं तो वो आपके बिज़नेस में कोई direct control नहीं करते हैं उन्हें तो बस छोटी छोटी इन्वेस्टमेंट से अपना पैसा बनाने से मतलब होता है, और आप बिना किसी इन्वेस्टर के pressure के अपना बिज़नेस पूरे अपने control से चला सकते हो, ये एक सबसे बड़ा फायदा है crowdfunding का,

तो दोस्तों आपको "Crowdfunding" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 
  



Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: