Monday, September 3, 2018

Meaning of a Leader and Leadership qualities

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट का विषय Leader है! जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि बिज़नेस का क्षेत्र हो या राजनीती का क्षेत्र या फिर अन्य ऐसे कई सारे क्षेत्र हैंजहाँ leadership की जरूरत होती है! तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की एक Leader क्या होता हैऔर एक Leader के गुण क्या होते हैंऔर अगर आप Leader बनना चाहते हो या फिर अपनी टीम मे किसी को Leader बनाना चाहते हो तो आप यह सब कैसे कर सकते होइसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी दूंगा!
Leader and leadership qualities


Leader and Leadership qualities

Leader –

एक Leader या नेता वह होता है जिसमे किसी समूह या टीम का नेतृत्व करने के गुण हों जो अपनी टीम का नेतृत्व कर सके और उसे मेन्टेन कर सके!

Full form of a Leader -

L-Learner - हमेसा कुछ नया सीखने की कोशिश करने वाला
E-Educated - 
जिसे अपनी टीम के बारे में और अपने काम के बारे में सारा ज्ञान हो
A-Active - 
सक्रिय और फुर्तीला
D-Defensive/Development - 
अपनी टीम की रक्षा करने वाला /अपनी टीम की उन्नति करने वाला
E- Energetic - 
हर समय जोश में रहने वाला और अपनी टीम को मोटीवेट करके जोश में रखने वाला
R- Richword - 
शब्दों का धनी ऐसा व्यक्ति जिसके पास हर हालात में अपनी टीम के लिए सुझाव हो

एक अच्छे Leader के गुण - Leadership qualities -

  • एक Leader समझदार इन्सान होता है
  • एक Leader के अन्दर छोटी व बड़ी हर प्रकार की जानकारी होती है
  • एक Leader में सभी प्रकार की प्रतिभाएं होती है और वह हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को समझता है
  • एक Leader दिशा निर्देशक होता है और वह अपने आप में शब्दों का भंडार होता है
  • एक Leader में किसी प्रकार की डर व शर्म नही होती है
  • एक Leader में समझदारीजिम्मेदारीजवाबदारीईमानदारी होती है
  • एक Leader में कोई भी बेईमानी नहीं होनी चाहिए
  • एक Leader को हमेशा आगे रहकर अपनी टीम का होंसला बुलंद करना चाहिए तथा अपने नेतृत्व में उनका सपोर्ट करना चाहिए
  • एक Leader जो भी सीखता है उस चीज़ को अपनी टीम को जरूर सीखता है
  • एक Leader अपनी टीम के हर सदस्य को अपने साथ काम करने के फायदे और अपनी कंपनी का फ्यूचर बताता है
  • एक Leader को अपने शब्दों का मोल रखना आना चाहिए
  • एक Leader की प्लानिंग कभी ख़तम नहीं होने वाली होती है
  • एक Leader होने की वजह से आपको अपनी टीम के हर एक सदस्य से मिलना होगा उनसे बात करनी होगी
  • एक Leader के अंदर डर नहीं होता है
  • एक Leader वह होता है जो अपनी बात रखने से पहले दुसरे की बात सुनता है और उसकी फीलिंग को समझता है
  • एक Leader का काम होता है टीम में काम देना और समय समय पर उस काम को चेक करना
  • एक Leader कम काम होता है की अपनी टीम को हमेशा मोटीवेट और उत्साहित रखे
  • एक Leader वह होता है जो अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित करे और जिस को टीम को लीड और MAINTAIN करना आता हो
  • एक Leader को अपने टाइम का विशेष ध्यान रखना होता है

एक Leader कैसे बनाएं - How to build a Leader - 

हमें अगर अपने बिज़नेस को अगर आगे बढ़ाना हैऔर इस में सफल होना है तो अपने जैसे Leader तैयार करना जरूरी होता है! एक Leader छोटे लेवल से ही नज़रों में आ जाता हैअगर आप किसी को Leader बनाना चाहते हो तो उसके अन्दर सारी जानकारी देना जरूरी है! एक Leader तैयार करने के लिए आपको उसके साथ रिलेशनएजुकेशनटाइम ये तीनों चीज़ें देना जरूरी है! आपको उससे कंपनी की जानकारी देने के साथ ही उसे कंपनी के फ्यूचर के बारे में और उस इन्सान के खुद के प्रेजेंट और फ्यूचर के फायदे बताने होंगे! एक अच्छा Leader बनाने के लिए तुम्हे उसे जिम्मेदारियां देनी होगी और उन जिम्मेदारियों को पूरा करने में उनकी सहायता करनी होगी! तुम्हे उसे लीडरशिप के सारे गुण समझाने चाहिए कि leadership में अपने आप पर भरोसा कितना जरूरी होता है! इसके अलावा तुम्हारे बिज़नेस की जो रणनीति है वो भी तुम अपने होने वाले Leader के साथ शेयर कर सकते हो!

नीचे छह ऐसे पॉइंट्स है जो आपको अपने Leader को सिखाने हैं-

·         जानकारी
·         ईमानदारी
·         ज़िम्मेदारी
·         विश्वास
·         रिलेशन
·         काम करने का तरीका रणनीति

तो दोस्तों आपको "Leader and Leadership qualities" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: