Thursday, September 20, 2018

Pitching

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है
दोस्तों आज हम बात करेगें की startup में Pitching क्या होती है और आप किस तरह से एक अच्छी Pitch कर सकते हो, अगर आप चाहते हो की कोई इन्वेस्टर आपके startup आईडिया में invest करे तो आपके पास अपने startup idea के लिए एक अच्छी Pitching का होना बहुत जरूरी है


Pitching or pitch


Pitching 


Pitching – 

दोस्तों अगर आपके पास आपका कोई बिज़नेस आईडिया है और आपके पास अपने बिज़नेस को launch करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो ऐसे में आप अपने startup के लिए इन्वेस्टर से पैसे मांगोगे और बदले में आप उन्हें अपनी कंपनी के कुछ शेयर दोगे लेकिन उन्हें पता नही है की आपका आईडिया क्या है, तो आपको जाकर उन्हें अपना बिज़नेस आईडिया बताना होगा, प्रेजेंट करना होगा, तब जाकर वो आपके startup में invest करेगें, यानी की अपना बिज़नेस आईडिया या startup प्लान किसी इन्वेस्टर के सामने प्रेजेंट करना और उनसे आपके startup में invest करने की उम्मीद रखना ही Pitching कहलाती है


Pitching कैसे करें –

दोस्तों अपने आईडिया को किसी भी इन्वेस्टर के सामने पिच करने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होता है जो हमने आपको नीचे बता रखी है - 

सबसे पहले आपको अपने प्रोडक्ट के बारे सारी जानकारी होनी चाहिए की वो कैसा है या फिर आप अगर कोई सर्विस दे रहे हो तो किस type की सर्विस है इसका market में कोई कम्पटीशन है, अगर है तो कितना है,

इसके बाद आपको अपनी टीम को देखना है की आपकी टीम कैसी है आपकी टीम के members में क्या क्या skills हैं knowledge कितना है educated कितने है, क्या आपकी टीम में इतनी काबिलियत है की वो आपके बिज़नेस को आगे बढ़ा सके,

आप अपने startup की scalability चेक कर लो मतलब अगर आपकी कंपनी की market आज 2 करोड़ की है तो क्या आप इन्वेस्टर से पैसे लेने के बाद उसे आने वाले साल में 200 करोड़ की कर पाओगे

इसके बाद आपको देखना है की आज आपकी कंपनी कितनी कमाई कर रही है यानी की कितने प्रॉफिट में है अगर आज आपकी कंपनी 100 रूपये के प्रॉफिट में है तो क्या आने वाले सालों में तुम उस प्रॉफिट को बड़ा सकते हो

अपने startup की Pitching के लिए इन्वेस्टर कैसे ढूंढे -


इसके बाद जरूरी है की आपको एक इन्वेस्टर को ढूँढना होगा जो की आप के आईडिया को सुने उसे समझे और उसमे invest करे, आप इन्वेस्टर को एक site है angel list नाम से वहां पर जाकर ढूँढ सकते हो, इस site में visit करने के बाद आपको देखना होगा की आपका बिज़नेस आईडिया किस type का है और आपको ऐसे investors को ढूँढना होगा जो आपके जैसे बिज़नेस ideas में invest करता हो उसके बाद आप उन सबकी एक लिस्ट बना सकते हो और उन्हें जाकर linkdin, twitter, facebook, instagram में फॉलो कर सकते हो आपका उनके बारे में हर चीज़ का जान ना बहुत जरूरी है ये आपके लिए एक बहुत बड़ा फायदा होगा जब आप उनसे इन्वेस्टमेंट मांगने जाओगे

इन्वेस्टर को ढूँढने के लिए दूसरी सबसे अच्छी जगह है “startup events” जी हाँ आप यहाँ जाकर भी इन्वेस्टर से contact कर सकते है, अलग अलग स्टेट में “startup events” होते हैं जहां जाकर आप अपने आईडिया के बारे में इन्वेस्टर को बता सकते हो अगर उन्हें आपका आईडिया पसंद आता है तो वो invest करेंगे अगर आईडिया पसंद नहीं भी आता है तो आप उनसे अपना contact तो बना ही सकते हो जो की आपका दूसरी बार में काम आएगा


Pitching के लिए pitch कैसे बनाएं -

अब आता है की आप अपनी पिच कैसे ready करोगे, तो इसमे हम आपको बता दें की आपका बिज़नेस आईडिया की पिच अपने ऐसे बनानी है की आप इन्वेस्टर को कम से कम शब्दों में अपना पूरा बिज़नेस आईडिया समझा सको यानी की अगर आपको कोई इन्वेस्टर ऐसे टाइम में मिल जाए जब वो कहीं जा रहा हो और आपके साथ सिर्फ 5 मिनट का टाइम दे सके तो आपको उस 5 मिनट में उसे अपना सारा बिज़नेस आईडिया इस तरह से समझा सको की वो आपसे मीटिंग करने के लिए तैयार हो जाए
इसके अलावा आपको इन्वेस्टर के सामने पिच करने से पहले अपने आईडिया का विज़न क्लियर होना चाहिए की आप जो बिज़नेस करने वाले हो वो फ्यूचर में कितना बड़ा बन सकता है और किस तरह से लोगों की प्रोब्ल्मेस को सोल्व कर रहा है

आपको इन्वेस्टर के सामने अपने माइलस्टोन बताने हैं की आपके बिज़नेस के आने वाले टाइम में क्या क्या माइलस्टोन हैं और आप उन्हें किस तरह से अचीव करोगे, इसके अलावा जो आपने पुराने माइलस्टोन अचीव किये हैं उनके बारे में भी इन्वेस्टर को बताना है


तो दोस्तों आपको "Pitching" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 

Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: