Thursday, September 20, 2018

Meaning of a Team and how to build a good Team

Friends, if you are connected to MLM Business and if you want to be able to create a good team in MLM Business, today we will know what a team is in MLM Business and how to create a successful team in MLM Business Friends, I can tell you that Team and Team work need to be very important in the field of MLM Business. You must have seen if there is a game or business if you have a good team then your Most of the chances of getting success in it are possible if you are working alone, then maybe you can not get as much success as you can be able to work with a team. Similarly if you have a good team in MLM Business So there are more chances of getting your chance,

team and team building


Meaning of a team and how to build a good team

Team-

A group of two or more people who have different types of talents but who are working together for the same goal, we can speak the team. There can be a lot of people in the team and all from different places But every member of that team has the same goal, achieving his goals 

Full-Form of Team -

T – Together
E – Everyone
A – Achieve
M – More

How to build a good team -

If you are working in the MLM company and you also want to make a good team then you 
have to follow the tips given below- 
1.You have to connect such people to your team in which there is a self-motivation of 
self and a positive attitude. 
2.There should be people in your team who have a goal in life, as well as the big dreams
of their team, the benefit of your team 
3.Each member of your team has their own talents or talents, you have to identify the 
talents of each of your members and give them the work of their talent so that they can 
easily do the job 
4.To make a good team, you have to do positive things with your team as well as create a 
positive environment. 
5.You have to live in your own energy, always have to be filled with enthusiasm in front 
of your team. 
6.You do not have to make your team a team of quality rather than a quality team, meaning
that your team is reduced to members, but your team must have a good quality in every 
 member
If you have a good team then it is easy to achieve any goal, all your Dreams from Team Work
can be done very easily and very quickly 
Friends, you must give your opinion of how this post was posted on "Meaning of a team 
and how to build a good team".

Top 7 Books for entrepreneurs

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों माना जाता है कि एक entrepreneur बन ने के लिए या एक startup करने के लिए आपके पास एक ऐसा आईडिया होना जरूरी है जो लाखों में एक हो, लेकिन क्या सिर्फ आईडिया होने से ही आप का startup चल पड़ेगा तो इसका जवाब है नहीं क्योंकी आईडिया को startup में बदलने के लिए आपको कई तरह के knowledge की जरूरत होती है जैसे market research, आप अपने आईडिया से लोगों की कोन-सी प्रोब्लम सोल्व करने वाले हो, आपके startup की strength  और weekness क्या हैअपने माइलस्टोन और गोल्स को कैसे सेट करना है आपके startup में क्या क्या प्रॉब्लम आ सकती है और आपको उन प्रोब्लम को कैसे सोल्व करना है. 2014 की NASSCOM REPORT के अनुसार इंडिया में हर साल 5000 तक न्यू startup शुरु होते है जिसकी संख्या 2017 में बढ़कर 7000 तक हो गयी और हर साल के शुरू हुए 10 में से startup अपने पहले ही साल में fail हो जाते हैं, और ये एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है, लेकिन इस प्रॉब्लम को सोल्व किया जा सकता है अगर आप startup को शुरू करने से पहले उसके बारे में सारे research करलें और  आपको पता है की आपके startup की market value क्या होने वाली है और फ्यूचर में अगर आपके startup में कोई परेशानी आती है तो उसे सोल्व कैसे करना है और अपने startup को पूरी दुनिया में कैसे फैलाना है, तो दोस्तों हमने अपनी इस पोस्ट में आपको ऐसी Top 7 books  के बारे में बताया है जो आपको आपके startup को शुरू करने और उसे एक successful startup आईडिया बनाने में आपकी मदद करेगा


  top books for entreprenerus


Top 7 Books for entrepreneurs


1 ELON MUSK  – 

यह बुक ELON MUSK जो की SPACEX के founder, CEO और designer है उनकी जीवनी पर लिखी गयी है इसके WRITER ASHLEE VANCE हैं, ELON MUSK वह व्यक्ति हैं जिन्होंने आज से लगभग 15 साल पहले प्राइवेट ROCKET बनाकर नासा को बेचा था यही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने वर्ल्ड की बेस्ट इलेक्ट्रिक कार TESLA  बनाई है और अभी यह बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जैसे SOLAR CITY और HYPERLOOP, अगर आप एक startup करने की सोच रहे हो तो ऐसे में जरूरी है की आप ऐसे इन्सान को जाने और उनकी सोच को समझे


2 START WITH WHY – 


यह बुक Mr. SIMON SINEK ने लिखी है इसमे लेखक ने बताया है की अगर तुम कोई काम या कोई startup कर रहे हो तो क्या आपका “WHY” CLEAR है उनका मान ना है की बहुत सारी कंपनी है जिन्हें पता है की वो “क्या” कर रही है ये भी पता है की “कैसे” कर रही है लेकिन यह नहीं पता कि “क्यों” कर रही है, जिस कंपनी को यह पता की वह “क्यों” कर रही है वही कंपनी ग्रेट कंपनी की लिस्ट में आती है तो इस बुक को पड़ने के बाद आपके startup आईडिया का “क्यों” जो की बहुत important है क्लियर हो जायेगा और आपको लोगों की जरूरत समझने में मदद मिलेगी

3 ZERO TO ONE – 


यह बुक Mr. PETER THIEL ने लिखी हुई है Mr. PETER THIEL वही है जिन्होंने ELON MUSK के साथ मिलकर PAYPAL की शुरुआत की थी और यह FACEBOOK के पहले outsider investor भी हैं, क्योंकी इन्होंने अपने खुद के बहुत सारे startup को success और fail होते देखा है उसके बाद उन्होंने यह बुक लिखी जिसमें इन्होने बताया है की क्यों आपका प्रोडक्ट आपके competitor से 10 गुना ज्यादा अच्छा होना चाहिए इसमे लेखक ने बताया है की कैसे आप अपने एक अलग आईडिया से ZERO TO ONE बन सकते हो


4 THE FOUR HOUR WORK WEEK – 


यह बुक Mr.TIM FERRIS ने लिखी है इसमे लेखक ने बताया है की एक successful entrepreneur बन ने के लिए management skills कितनी जरूरी है इसमे लेखक ने यह बताया है की कैसे तुम दिन के 14 घंटे काम करने के बाद 4000 कमाते हो और कैसे आप दिन के सिर्फ 4 घंटे काम करने के बाद 400000 तक कमा सकते हो इसमे इन्होने इसमे बताया है की एक बिज़नेस मेन के लिए जरूरी है कि वो अपनी productivity बढ़ाये और इसके लिए उन्होंने इस बुक में 3 स्टेप बताएं है जो ELIMINATE, AUTOMATE और OUTSOURCE है


5 HOOKED – HOW TO BUILD HABIT FORMING PRODUCTS- 


यह बुक Mr. NIR EYAL ने लिखी है जैसे की आप सभी लोग जानते हो की आज की दुनिया APPS की दुनिया है जैसे WHATSAPP, FACEBOOK APP और भी बहुत सारी APPS हैं  इस बुक में लेखक ने बताया है कि एक APP में वह क्या factors होतें है जो की वो लोगों की आदत बन जाती है और लोग उसे बार बार use करते हैं तो अगर आप भी एक ऐसे APP बनाना चाहते हो जिसे लोग use करें जो लोगों की आदत बन जाए तो इस बुक को आपको एक बार जरूर पड़ना चाहिए

6 THE ART OF START 2.0- 


यह बुक Mr. GUY KAWASAKI ने लिखी है इसमे उन्होंने बताया है की आप कैसे एक startup की TECHNICAL ASPECTS को समझ सकते हो, कैसे आप एक बिज़नेस को प्लान कर सकते हो कैसे आप एक टीम बना सकते हो और किस तरह से अपने अपना आईडिया इन्वेस्टर के सामने प्रस्तुत करना है कैसे आपने अपने आईडिया की market research करनी है तो आपको अपने startup को शुरू करने से पहले ये बुक पड़ना बहुत जरूरी है

7 THE HARD THING ABOUT THE HARD THINGS – 


यह बुक Mr. BEN HOROWITZ ने लिखी है बहुत सारी बुक्स बतातीं है की क्या करें की आपका बिज़नेस आईडिया fail ना हो लेकिन यह बुक आपको बतायेगी की अगर आपका बिज़नेस fail हो गया तो आपको क्या करना चाहिए इस बुक में लेखक ने बताया है की एक बिज़नेस करने में आपको कितनी परेशानी आ सकती है इस बुक में बिज़नेस के डार्क साइड को बताया गया है तो अगर आपको जान ना है कि एक बिज़नेस को शुरू करने से लेकर उस बिज़नेस को चलाने में कितनी परेशानी आती है और आप उन परेशानियों से कैसे निकल सकते हो तो आप ये बुक जरूर पड़ना.

तो दोस्तों यह वो 7 books हैं जो आपको आपके startup को शुरू करने में हेल्प करेगी और आपको एक successful entrepreneur बनाने में मदद करेगी हमने तो इन बुक्स के बारे में short में ही यहाँ बताया है लेकिन जब आप इन बुक्स को पड़ोगे तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

तो दोस्तों आपको "Top 7 Books for entrepreneurs" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 
             



Biography of Srikanth Bolla founder of Bollant Industries

हेल्लो दोस्तों "Entrepreneur Lounge" के ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है

दोस्तों सोचो अगर हमें दिखाई देना बंद हो जाए तो हमारी ज़िन्दगी कैसी होगी हमारी लाइफ में हम शायद ही कुछ कर पायें हमारी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाएगी समाज भी हमे बोझ समझने लगेगा और शायद हम भी जिंदगी में हार मान लेंगे और जो ज़िन्दगी भगवान ने दी है उसे स्वीकार कर के अपनी पूरी ज़िन्दगी ऐसे ही काट देंगे लेकिन आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में एक ऐसे entrepreneur के बारे में बताने वाले हैं जो पैदा ही नेत्रहीन हुए थे लेकिन उन्होंने अपने जज्बे और मेहनत से खड़ा कर दिया खुद का 50 करोड़ से भी ज्यादा का turnover करने वाला बिज़नेस,


Bollant industry srikanth bolla biography



Biography of Srikanth Bolla founder of Bollant Industries



दोस्तों हम बात कर रहे Bollant Industry के founder और ceo Mr. Srikanth Bhola की , Mr. Srikanth Bhola का जन्म आंध्रप्रदेश के एक छोटे से गाँव Seetharampuram में हुआ था, इनके जन्म से ही नेत्रहीन होने के कारण इनके गाँव वालों ने इनके माता पिता से यह तक कह दिया था की ये बच्चा आपका सहारा नहीं बनेगा बल्कि आप पर एक बोझ बन कर रह जायेगा लेकिन बच्चा कैसा भी क्यों ना हो माता पिता उसके लिए ये सब सोच भी नहीं सकते हैं, उनके माता पिता ने गाँव वालों की नहीं सुनी और उनका पालन-पोषण पूरे ध्यान के साथ किया, Mr. srikanth bhola के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उनका परिवार पूरी तरह से खेती पर ही निर्भर था, 

लेकिन इन सब चीज़ों के बावजूद उनके माता पिता ने उनका पूरा ख्याल रखा और अन्य बच्चों के तरह उन्हें पढाई के लिए पास के एक सरकारी स्कूल में भेजा लेकिन वहां भी उन्हें लोग हीन भावना से देखने लगे उन्हें क्लास की लास्ट बेंच में बिठाया जाता था और वे स्कूल की किसी भी एक्टिविटी में उन्हें participate करने नहीं दिया जाता था, उनका आधा जीवन ऐसे ही बीत गया, उनके माता पिता को पता था की उनके बेटे को पढने लिखने में बहुत interest है, तो उनके पिता ने शहर आकर उनका एडमिशन नेत्रहीन बच्चों के एक विशेष स्कूल में करवा दिया वहां पर उन्होंने पढाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और पढाई के अलावा वे खेलों में भी participate करने लगे और खेलों में भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था कुछ समय बाद ही उन्होंने आंध्रप्रदेश स्टेट बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा लगभग 90% अंकों के साथ पास की, 

और फिर आगे की पढाई के लिए उन्होंने science लेने की सोच ली लेकिन आंध्रप्रदेश स्टेट बोर्ड ने यह कहकर उनका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया की 11th में नेत्रहीन बच्चे science नहीं ले सकते लेकिन उन्हें तो सिर्फ science पढने में interest था तो उन्होंने अपने एक अध्यापक के साथ इस नियम के खिलाफ लड़ने की सोची और फिर 6 महीने की लड़ाई के बाद आंध्रप्रदेश स्टेट बोर्ड ने उनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली इसके बाद उन्होंने पूरी लग्न से पढना शुरू कर दिया और उनकी मेहनत रंग लायी और उन्होंने 12th में 98% लाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया,

इसके बाद उन्होंने IIT entrance exam के लिए अप्लाई किया लेकिन यहाँ भी उनके मार्क्स और टैलेंट को देखने के बजाय नेत्रहीनता की वजह से उन्हें entrance exam में बैठेने नहीं दिया और भारत के सभी कॉलेज ने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए, लेकिन उन्होंने अभी भी हार नहीं मानी थी और इन्टरनेट के जरिये उन्होंने अमेरिका के कुछ कॉलेज में अप्लाई किया जहां पर 4 कॉलेज ने उनकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लिया, और उसके बाद उन्होंने Massachusetts Institute of Technology (MIT) में एडमिशन ले लिया उन्होंने वहां पर पूरी मेहनत और लगन के साथ पढाई पूरी की और इसके साथ ही वो वहां के पहले नेत्रहीन छात्र बने 

पढाई के बाद उन्हें वहां पर बहुत सारे नौकरी के ऑफर आये लेकिन उन्होंने वापस भारत आने का फैसला लिया और फिर भारत आकर अपने जैसे बहुत सारे दिव्यागों की मदद करने लगे वे शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को प्रोत्साहित करने लग गये और उन्हें समाज में एक सम्मानजनक स्थान देने की कोशिश करने लगे उन्होंने उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए “Bollant Industry” नाम की एक कंपनी भी खोली जहां उन्होंने दिव्यागों को नौकरी दी और उन्हें अपने बलबूते पर जीना सिखाया इस तरह जिसे ये दुनिया बोझ समझती थी वो ना सिर्फ अपना सहारा बना बल्कि अपने जैसे लाखों दिव्यागों को रोजगार दे कर वे उन लोगों का सहारा भी बन गए 



उन्होंने सारे समाज को गलत साबित कर ये दिखा दिया कि हम अगर कामयाब होना चाहते हैं तो हमारी कमजोरी कभी भी हमारी कामयाबी का रोड़ा नहीं बन सकती है

तो दोस्तों आपको "Biography of Srikanth Bolla founder of Bollant Industries" पर हमारी  यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के अपनी राय जरूर दें 

Investors

Friends, if you do not want to know who the investor is, and how many types are there, then you are in the right place, because today we will tell all the people in this post that the investor who speaks what role of the investor in a startup And how many types of Investor are predominantly.


Investors


Investors

Investor –

Friends, if you have a startup idea with yourself and you want to start your business, and if you do not have enough money to fulfill that startup or the company's basic need, then in that case you Investigate what you can invest some money at the beginning of your startup and the basic need of your startup can be fulfilled, and in exchange for the person who has invested you in the company or startup, share it with your company. Let's say that the person investing is called Investor

Investor is mainly of two types-



1 Angel Investor -

Investor means you have understood that Angel Investors are those people who are already succesfull in any startup. They have a lot of experience related to business, as well as they have lots of contacts, and these investors are your business Do not just invest in money, but also give advice on how to further your business and share your experience and in return you would have to give them some share of your company is

  


     2 Venture Capitalists or VC – 

      Friends Venture Capitalists or (vc) is a complete company. This is not a lone person, venture capitalists is a company that takes small money from small investors and people to start investing in any startup. They have a lot of money and then they invest all these money together in a startup and instead they get some shares from that startup
  
      Thus Angel Investor can be a lonely person while Venture Capitalists is the whole team of a whole

Angel Investor also invests in the beginning of your startup, but Venture Capitalists only invest in your startup when your  profit starts showing   

Friends, give your opinion on how this post was posted on "Investors"